आज से अनलॉक होगा उल्हासनगर

 



उल्हासनगर(सरफराज खान) :  उल्हासनगर महानगरपालिका ने महाराष्ट्र शासन द्वारा मिशन बिगेन अगेन के अंतर्गत उल्हासनगर के दुकानों को खोलने का आदेश दिया है। इस आदेश से दुकानदारों व व्यापारियों को बड़ी राहत है। 3 जून से शहर में प्लंबिंग व इलेक्ट्रानिक्स सहित मानसून संबंधित दुकानें खोली जाएंगी वहीं आज से सभी बाजारों को खोलने का आदेश मनपा ने जारी किया है। मास्क व सामाजिक दूरी अनिवार्य है अन्यथा दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी। क्या बंद रहेगा? : धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, जिम, स्कूल, कॉलेज, क्लासेस, स्विमिंग पुल, सभागृह, बार, ब्यूटीपार्लर, मॉल, होटल, रेस्टारेंट, सपा, सलून स्पोर्ट्स काम्पलेक्स. कंटेनमेंट झोन में क्या खुलेगा? : उल्हासनगर के कंटेनमेंट झोन में केवल अत्यावश्यक दुकानें खुली रहेंगी जिसमें दूध, बेकरी, किराणा, मेडिकल व सब्जी का समावेश है। यह दुकानें सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक नियमों के पालन के साथ खुली रहेंगी। जहां कोरोना के मरीज मिले हैं और मनपा द्वारा बनाए गए कंटेनमेंट झोन में यह लागू होगा।  आज से क्या खुलेगा? : दूसरे चरण के अनलॉक में 5 जून से सभी बाजारें मॉल को छोड़कर पी-1 व पी-2 के आधार पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खोले जाएंगे।  नाईट कफर्यू : कोरोना महामारी के दौरान रात 9 से सुबह 5 बजे रात्रि कफर्यू जारी रहेगा और उसका पालन न करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती व बच्चे घर पर ही रहे : कोरोना महामारी के चलते मनपा ने वरिष्ठ नागरिकों यानी 65 से ज्यादा आयु के लोग, गर्भवती महिलाएं तथा 10 वर्षीय आयु से कम के बच्चों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है।