डोंबिवली(श्रीकेश चौबे) : कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका अंतर्गत डोंबिवली पूर्व ग्रामीण २७ गांव एमायडीसी में नाले सफाई दौरा करते हुए मनसे विधायक प्रमोद राजु दादा पाटिल एवं एम.आय.डीसी.निवासी अधिकारी व केडीएमसी अधिकारी के साथ सफाई दौरा किया गया,गौरतलब है कि केडीएमसी मनपा अधिकारी व एम आर डीसी अधिकारी के साथ रस्ता,गटर,बांधकाम व नाले सफाई दौरा किया था, इस मौके पर स्धानिक नगरसेवक व मनसे पदाधिकारीयों की समस्या को भी समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया, कोरेगांव की निर्दलीय नगरसेविका सौ शैलजा लालचंद भोईर, पूर्व नगरसेवक मनोज गलत, भाजपा के नंदू परब, सामाजिक कार्यकर्ता राजू नलावडे, पूर्व सरपंच लालचंद भोईर, संदीप म्हात्रे, एवं स्थानिक राहिवासी ,एम आर डीसी वह केडीएमसी मनपा अधिकारी, मनसे पदाधिकारी उपस्थित थे,बता दें कि इस संदर्भ में एम आर डीसी अधिकारी ननवरे से फोन करे संपर्क करने पर उनका कहना है कि दो कोरना पाज़िटिव मरीज मिलने से मैं उपस्थित नहीं था, वहीं स्थानिक नगरसेविका सौ शैलजा लालचंद भोईर का आरोप है कि तभी बारीस है अधिकारी को फोन करती हूं तो फोन का जबाब एम आर डीसी अधिकारी नहीं देता मात्र विधायक के दौरे पर अपनी उपस्थिति दिखाते है यह कौन सा कानून हैं,
विधायक राजु दादा पाटिल का नाले सफाई दौरा