उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले श्रमिक मजदूरों की बरनवाल परिवार ने किई मदद


कल्याण (शाइन मुल्ला) : उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले श्रमिक मजदूर लोगों से पैसा लेकर भी उनकी ट्रक बीच रास्ते में रुका दी थी। लेकिन समाजसेवकों की मध्यस्था से उस ड्राइवर को पुनः फसे श्रमिक को को बिठाकर उत्तर प्रदेश की ओर रवाना करवाया गया।  इस समय इन मजदूरों को भोजन, फल, बिस्किट, पानी का वितरण भिवंडी पड़गा नासिक महामार्ग मुंबई में बरनवाल परिवार एवं संकल्पसिद्धि संस्थान द्वारा दिया गया। जिसमें प्रवीण गुप्ता, कृष्णा बरनवाल, सनी बरनवाल, दिलीप बरनवाल, बबलू बरनवाल, संतोष पवन, श्याम, रोहित, मनोज इत्यादि उपस्थित थे।