उपनगरअध्यक्ष पद के ढाई साल पुरे होने पर अब्दुल भाई शेख इन्होने सभी सहकारियों के आभार व्यक्त 


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ शहर के उपनगरअध्यक्ष अब्दुल भाई शेख इनका ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है।  इस संबंध में उन्होंने कहा कि, मैं लगभग 25 साल से नगरसेवक पद पर कार्यरत हूं। आज मेरे उपनगरअध्यक्ष पद के ढाई साल पूरे हुए हैं। आदरणीय बालासाहेब ठाकरे, उद्धव जी ठाकरे एवं सभी शिवसैनिक, युवा सैनिक व मेरे सभी सहकारी, नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी, नगरसेवक इन सभी सहयोग से हमने अंबरनाथ शहर में कई विकास कार्य किए हैं।  मैं सभी से आभार व्यक्त करता हु। सभी ने अपना कीमती समय मुझे हर वक्त दिया और मुझे सहकार्य किया।   उन्होंने ऐसा आश्वासन दिया है कि, इसके आगे भी आपकी सेवा में हम सदैव आगे रहेंगे।