उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर में लूटेरों ने कोरोना महामारी के लॉक डाउन में ब्यापारी को लूटने निकाला नया जुआड। फर्जी साहब बनकर सम्राट ड्रायफूड के मालिक से ज्वेलरी व कैश लूटकर हुए फरार। दुकान के मालिक गुल की शिकायत पर विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर। ड्रायफूड के बगल की दुकान की सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस।
उल्हासनगर शहरवाशी हो जाओ सावधान फर्जी साहब कही आप को न बनाये अपना शिकार ?