उल्हासनगर में मिले 19 नए मरीज, कुल 68 कोरोना ग्रस्त


उल्हासनगर(सरफराज खान)ः उल्हासनगर में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना बम फटा है। मंगलवार की शाम को क्वारनटाईन में रखे गए कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटीव आने से शहर में हड़कंप मच गया है। खबर मिली है कि उल्हासनगर-2 गोल मैदान के अमित अपार्टमेंट में दो दिनों पूर्व जिस व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हुआ था उसी के परिवार के 3 अन्य सदस्यों को भी कोरोना पाया गया है। शहर के कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों जिसमें कैम्प 3 ओटी सेक्शन के सम्राट अशोक नगर के चार और भी कोरोना बाधित मिले हैं, चोपड़ा परिसर के ब्राह्मणपाड़ा से 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आयी है तथा उल्हासनगर-4 के श्रीराम नगर जहां बेस्ट कर्मी की मौत हो चुकी है वहां के कोरोना पॉजिटीव मरीज के संपर्क में तीन अन्य की रिपोर्ट पॉजिटीव आयी है। कोरोना के मरीजों की संख्या अब बढ़कर 68 हो गई है। यह शहर के लिए गंभीर समस्या है। सोमवार को भिवंडी के मेडिकल स्टोर में कार्यरित उल्हासनगर-1 के 24सी स्कूल के सामने आशियाना अपार्टमेंट निवासी एक 50 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना पाया गया वहीं आज मंगलवार को ही दोपहर उल्हासनगर-3 चोपड़ा कोर्ट के पीछे बैरक में रहने वाले दूध विक्रेता को कोरोना बाधित हुआ है। सभी मरीजों का ईलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है। क्वारनटाईन में रखे गए अभी भी कई लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। यह संख्या कभी भी बढ़ सकती है।