उल्हासनगर(सरफराज खान)ः बुधवार को शहर में कोरोना के 6 नए मरीज मिलने से शहर में कोरोना ग्रस्त रोगियों की संख्या 144 हो गई है। मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उल्हासनगर- 3 हॉटस्पॉट से ओटी सेक्शन सम्राट अशोक नगर से चार मरीज मिले हैं वहीं उल्हासनगर-3 स्टेशन रोड साईं पार्क इमारत परिसर के 56 वर्षीय एक किराणा दुकानदार कोरोना पॉजिटीव पाया गया। साथ ही उल्हासनगर-2 के बेवस चौक से एक 45 वर्षीय युवक कोरोना बाधित मिला है। शहर में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 106 है और ठीक हुए रोगियों की संख्या 33 है जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया गया है कि कोविड अस्पताल में 61 और कामगार अस्पताल में 41 कोरोना ग्रस्त अपना ईलाज करवा रहे हैं। शेष 4 मरीज ठाणे, कल्याण व भिवंडी में अपना उपचार कर रहे हैं।
उल्हासनगर में 144 हुए कोरोना ग्रस्त