स्वाभिमान संघटना द्वारा शुरू से ही हो रहा गरीबो में अन्नवाटप


अंबरनाथ(सरफराज खान) :कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसी लॉकडाउन के समय में गरीब जनता पर भूखे रहने की नौबत आई है। लोगों के इसी समस्या की ओर ध्यान देते हुए रघुवंशी इंटरप्राइजेज के स्वाभिमान संघटना अंबरनाथ तालुका अध्यक्ष विकास हेमराज सोमेश्वर और राहुल हेमराज सोमेश्वर इनकी ओर से लॉकडाउन के शुरू से ही जरूरतमंद लोगों में दोपहर का भोजन बिना मूल्य वितरित किया जा रहा है। शहर के सिद्धार्थनगर, गोविंद नगर, बुआ पाड़ा, स्वाभिमान संघटना ऑफिस इन परिसरों में हररोज अन्नवाटप किया जा रहा है और लॉकडाउन खत्म होने तक उनका यह कार्य जारी रहेगा।  अंबरनाथ शहर में दिन-ब-दिन कोरोना महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। शहर में कोरोना महामारी का आंकड़ा अब ३३ हुआ है। कोरोना पर रोक लगाते हुए इस महामारी से बचने हेतु आशीर्वाद अस्पताल के डॉक्टर मनोज कंदोई से हमने खास मुलाकात की है।  डॉ मनोज कंदोई द्वारा कहा गया कि लोग जरूरी काम के सिवाय घर से बाहर ना निकले। घर से बाहर निकलना जरूरी हो तो मास्क का इस्तेमाल करें।