सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालो पर कड़ी कार्रवाई होना बना जरुरी 


उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर शहर में कोरोना का प्रादुर्भाव दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार ने संचार बंदी लागू की है। लेकिन शहर में पिछले कई दिनों से संचार बंदी का उल्लंघन कर लोग भाजी मार्केट में भीड़ करते नजर आ रहे हैं। भाजी मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आयुक्त के आदेश को भी अनसुना किया जा रहा है।  जिसे इस सब के लिए कौन जिम्मेदार है ? ऐसा सवाल उठाया जा रहा है। मार्च माह में संचार बंदी का कड़ा पालन किया गया।  लेकिन आज शहर में कोरोना महामारीओ की संख्या बढ़ रही है।  फिर भी शहर में लोग बिना कारण घर से बाहर निकल रहे हैं। महापालिका प्रशासन के ढीले कारोबार के कारण लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। नागरिक बेखौफ होकर घर से बाहर निकल रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।  ऐसे कई नागरिकों पर कार्रवाई होना जरूरी है।