अंबरनाथ(सरफराज खान) : कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढती ही जा रही है। और इस जानलेवा बीमारी से अपने वॉर्ड के रहवासियों को सुरक्षित रखने के लिए अंबरनाथ भाजपा के श्रीमती माधवी सिंह जी द्वारा, वॉर्ड क्र. ४१ में किया गया मुफ्त दवा का वितरण। आयुष मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर उसमें बताया की, होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम ३०, प्रतिरोधक क्षमता बढाने में मदद करती है, तथा वायरस से बचाव व इलाज के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। पिछले कुछ दिनों से, अंबरनाथ भाजपा, व श्रीमती माधवी सिंह द्वारा, अंबरनाथ पूर्व के वॉर्ड क्र. ४१ के राहुल इस्टेट, सोमेश्वर चॉल, मानसरोवर बिल्डिंग, नम्रता अपार्टमेंट, व पटेल एन एक्स में, ८०० से भी अधिक परिवारों में इस विशेष दवा का मुफ्त वितरण किया गया। बिना स्वयं की परवाह किए हुए, तपती धूप में घर घर जाकर स्वयं माधवी सिंह जी ने इस दवा का वितरण किया। अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए किए गए कार्यों में से यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य है।
श्रीमती माधवी सिंह जी द्वारा वॉर्ड में किया गया मुफ्त दवा का वितरण