शेलगाव मैं सलील जव्हेरी ब्रियो रियलटूर्स  की ओर से एन.एच रोड प्रोजेक्ट और रिसॉर्ट के विकास की शुरुआत होने जा रही


मुरबाड : ठाणे जिला के मुरबाड तालुका के शेलगाव मैं सलील जव्हेरी ब्रियो रियलटूर्स  की ओर से फिफ्थ सीजन एन.एच रोड प्रोजेक्ट और रिसॉर्ट के विकास की शुरुआत होने जा रही है।  ब्रियो  रियलटूर्स के प्रमोटर सलील जव्हेरी ने इस प्रोजेक्ट संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि, मुरबाड तालुका के ग्रीन झोन होने से यहां के एन ए प्लॉट की कीमत दिन-ब-दिन बढ़ रही है।  इस प्रोजेक्ट संबंधी उन्होंने बताया कि, यह प्रोजेक्ट मुख्य जिला सड़क पर शुरू होने जा रहा है।  मुरबाड के शेलगांव प्रोजेक्ट की दूरी कल्याण, अंबरनाथ से 70 किलोमीटर और बदलापुर से 66 किलोमीटर है। 105 किलोमीटर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा है। तथा 20 किलोमीटर पर राज्य सरकार संचालित अस्पताल है।  20 मीटर की दूरी पर नदी तथा बैक वाटर डैम है। नजदीकी दौर मैं कल्याण मुरबाड रेलवे शुरू होने जा रहा है। माल्शेज घाट में दुनिया का पहला 25 मीटर लंबा अंतरराष्ट्रीय स्तर का वॉकवे बनाए जाने की योजना होने पर यह स्थल अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट स्पॉट के नाम से 2 से 3 साल में मशहूर होगा।  इस प्रोजेक्ट के पास गौशाला के जरिए रोजाना ताजा दूध मिलेगा। तथा बैलगाड़ा की सुविधा भी उपलब्ध होगी।  इस प्रोजेक्ट में 2700 स्क्वेयर फीट के प्लॉट तथा उसमें 400 स्क्वेयर फीट के बंगला की कीमत 24 लाख के दरमियां रखी गई है।  टूरिस्ट स्पॉट की वजह से बंगले के मालिक के हफ्ते भर के सनीचर, इतवार के 2 दिनों में कम से कम 20 हजार पर महीना कमाई हो सकती है।  इस प्रोजेक्ट का एफ एस आय अंबरनाथ बदलापुर की 1ः00 की तुलना में 1ः31 है। अधिक जानकारी के लिए सलील जव्हेरी से मोबाइल नंबर 9049885123 पर संपर्क करने की अपील की उन्होंने की है।