सभी मुस्लिम बांधवो को रमजान ईद की शुभकामनाएं


 


दुनिया भर में कोरोना महामारी का कहर जारी है। सोमवार 25 मई को मुस्लिम बांधव ईद का त्यौहार मनाएंगे। इसीलिए  कोरोना महामारी पर मद्देनजर रखते हुए सोशल डिस्टंसिंग का खयाल रखते हुए सभी मुस्लिम बांधव अपने अपने घरों में ही रमजान ईद मनाए ऐसा आवाहन डेली न्यूज़ के संपादक निसार खान, उप संपादक हाजी युसूफ शेख, उपसंपादक सरफराज खान इन्होंने किया है। एवं हमारी और से सभी मुस्लिम बांधवो को रमजान ईद की शुभकामनाएं दी जाती है।