अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ से कुछ प्रवासी मजदूर अपने गांव चले गए हैं लेकिन ज्यादातर मजदूरों ने अभी तक ये सोचा नहीं है कि वह गांव की तरफ जाएं उसका एक कारण ये है कि शहर के नेताओं ने उन मजदूरों को जिन्हें कामकाज नहीं है उन्हें रोजाना भोजन देना अभी तक बंद नहीं किया है। लॉकडाऊन को 50 दिन बित गए हैँ। पहले दिन से ही शहीद नरेश गायकवाड़ सामाजिक संस्था के अध्यक्ष कबीर गायकवाड़ चिंचपाड़ा सोशल एंड वेलफेयर अध्यक्ष सत्यजीत गायकवाड़ और उसके साथी स्वाभिमान संघटना अध्यक्ष विकास सोमेश्वर, राहुल सोमेश्वर ने मजदूरों एवं आस पास के निवासियों को रोजाना दोपहर का भोजन अपने हाथों से बनाकर वितरित कर रहे हैं। रोजाना विभिन्न प्रकारके स्वादिष्ट भोजन तैयार करके दो सेंटर से बांट रहे हैं। एक सेंटर चिंचपाड़ा खुला हॉल और दूसरा सेंटर करीम बिल्डिंग के समक्ष विकास सोमेश्वर के कार्यालय को बनाया गया है जहां से रोजाना एक सेंटर से 1200 लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है। रोजाना 350 किलो भोजन बनाया जा रहा है। पूर्व नगरसेविका सुधा नरेश गायकवाड़ और उनका परिवार भी इस कार्य में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। इस संबंध में कबीर एवं विकास ने बताया कि हम थके नहीं है। इस नेक काम के लिए हम सदैव तत्पर हैं। लॉकडाऊन समाप्त होने तक उन्होंने इस कार्य को शुरू रखने का निर्णय लिया है।
रोजाना 2400 लोगों को 50 दिन से भोजन सेवा जारी