पत्रकारों और सुरक्षा गार्डों को कोरना योध्दा का दर्जा देने की मांगः-कौस्तुभ देसाई

 


कल्याण(श्रीकेश चौबे) : चीन शहर बुहार से फैलने वाला कोरना वायरस अब दुनिया भर में फैल रहा है,कोरना संक्रमणों की संख्या डेढ़ लाख के उपर पहूंच गया है, भारत में चार लाकडाऊन पूरा होने के बाद भी पीडितों की संख्या अभी भी हजारों में बढ रहा है। गौरतलब है कि पूरा देश कोरना के खिलाफ लड़ाई में संघर्ष कर रहा है, इसमें डाक्टर,नर्सो, पुलिस की प्रमुख भूमिका है, विशेष कर मुंबई, ठाणे, मालेगांव नागपुर और राज्य के अन्य हिस्सों में तेजी से बढ़ रहा है,जिस दिन से कोरना वायरस का प्रकोप हुआ है पत्रकार रेड झोन में जाकर सही खबर लोगों तक पहूंचा रहे है, जबकि सुरक्षा गार्ड कोरना योध्दाओ के जिवन की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं,क,ई पत्रकार खबरो को लेकर सकारात्मक है, सरकार द्वारा जारी नियमों को लागू करते हुए सुरक्षा गार्ड, बैंक अस्पताल में सुरक्षा दे रहे हैं,इन सुरक्षा गार्डों को केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कोरना वारिथर्स का दर्जा देने कि मांग मनसे शहर अध्यक्ष श्री कौस्तुभ देसाई ने मांगा की है,कि केन्द्र और राज्य सरकार पत्रकारों और सुरक्षा गार्डों को कोरना योध्दा का दर्जा दे जो ऐसे विषय परिस्थितियों में जीवन की परवाह न करते हुए कोरना पीडितो को मदद में जुटे हुए हैं