अंबरनाथ(सरफराज खान) :व्यापारी संघ अध्यक्ष खानजी धल द्वारा पहले 14 मई और बाद में 12 मई को मुख्याधिकारी श्रीधर पाटणकर को निवेदन पत्र देकर सिंधी गली के व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति मिलने संबंधित निवेदन पत्र दिया गया। लेकिन पिछले 1 महीने से सोशल डिस्टेंसिंगका कारण बताते हुए सिंधी गली, मच्छी मार्केट, भाजी मार्केट, स्टेशन परिसर की दुकानें बंद रखने के आदेश नपा प्रशासन द्वारा दिए गए हैं। जिनमें जीवनाआवश्यक चीजों के दुकानों को भी बंद रखा गया है। जिससे जरूरी चीज ना मिलने से यहां के लोगों को दूसरे परिसर में जाकर अनाज खरीदना पड़ रहा है और दुकानें बंद होने के कारण व्यापारियों को भी भारी नुकसान सहना पड़ रहा है। मुख्य अधिकारी को दो व्यापारियों द्वारा भी निवेदन पत्र दिया गया। लेकिन मुख्य अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार का आदेश ना देने से इन दुकानदारों ने अपनी दुकानें खुद से ही शुरू कर दी है। व्यापारी संघ अध्यक्ष खानजी धल द्वारा कहा गया कि, जो दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा है। उस पर नपा प्रशासन कार्रवाई करें। सभी दुकानें बंद करने से व्यापारी एवं नागरिको को परेशानी सहनी पड़ रही है। बारिश का महीना नजदीक आ रहा है और शहर के ज्यादातर लोग झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं। ऐसे में उन्हें घर की मरम्मत करने का सामान नहीं मिल रहा है। नपा प्रशासन को हम सहयोग कर रहे हैं। नपा प्रशासन भी व्यापारियों को सहयोग करें ऐसा खानजी धल इन्होंने कहा है।
नपा प्रशासन को हम सहयोग कर रहे हैं, नपा प्रशासन भी व्यापारियों को सहयोग करें -खानजी धल