नगरअध्यक्षा मनीषा वालेकर इनका ढाई वर्ष का कार्यकाल हुआ पूरा 


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ शहर के नगरअध्यक्षा मनीषा वालेकर इनका ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है।  इस संबंध में उन्होंने कहा कि, आज मेरे  नगरअध्यक्षा पद का कार्यकाल पूरा हुआ है। आज कोरोना के पार्श्वभूमि के कारण मुझे आप सभी से प्रत्यक्ष मिलने की संधि नहीं मिल रही है।  शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे इनके आशीर्वाद से, साथ ही पक्ष प्रमुख उद्धव जी ठाकरे साहेब, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे, हमारे पालक मंत्री एकनाथजी शिंदे, खासदार श्रीकांत शिंदे जी, जिला प्रमुख गोपाल जी लांडगे इनके मार्गदर्शन से गत ढाई साल में अंबरनाथ शहर की  नगरअध्यक्षा के तौर पर मैंने कार्य किए और इन विकास कामों में इन सभी का सहकार्य मुझे मिला है। साथ ही हमारे शहर प्रमुख अरविंद वालेकर साहेब, हमारे स्थानीय विधायक डॉक्टर बालाजी किणीकर  इनका भी सहकार्य मुझे मिला है। साथ ही हमारे शिवसैनिक, युवा सेना, महिला आघाडी, नगरपालिका के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इन सभी के सहकार्य ओ से अंबरनाथ शहर का विकास यह जल्द हुआ।  इन सभी का मैं मनु पूर्वक आभार व्यक्त करती हूं। साथ ही शहर के नागरिकों ने भी हमें समय-समय पर मार्गदर्शन किया। शहर में रही कमी को हमारे सामने लाकर दिया। वह काम करने में सभी ने मुझे अच्छा सहकार्य किया।  शिवसेना प्रमुख ठाकरे साहेब का यह कहना है कि, 80 प्रतिशत समाजकारण और 20 प्रतिशत राजकारण होना चाहिए।  यह हमारे वालेकर परिवार की ओर से हमेशा चलता रहेगा। कोरोना महामारी से लड़े और बचे सभी लोग ठीक रहे यही मैं आशा करती हूं।