मुस्लिम बांधवो से किया आवाहन -अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करें


अंबरनाथ(सरफराज खान) :मुस्लिम जमात अंबरनाथ के अध्यक्ष हाजी सलीम चौधरी और ट्रस्टियो की ओर से सभी मुस्लिम बांधवो को रमजान ईद की मुबारक बात दी जाती है। इसके साथ ही मुस्लिम बांधवो से आवाहन किया जाता है कि,वह अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करें। कोई भी मस्जिदों में ना जाए। इसके साथ ही किसी भी तरह के अफवाओं पर ध्यान ना दें। अफवों को फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।