कोरोना ने पूरे विश्व मे मचाई तबाही

कल्याण (श्रीकेश चौबे) :  बारीश के पहके नाले गटार कि सफाई भी होना जरूरी है,।  लेकिन योगिधाम जिसमे हजारो परिवार रह रहे है, लेकिन केडिएमसी के कामचोर गैरजिम्मेदार सफाई कर्मचारीयोंके कामचोरी के वजह से यहा के रास्तोंपर और जगह जगह कचरा बिखरा पडा होता है। क.डो.म.पा. को लाखो रुपये टैक्स देने के बावजूद भी इतनी गंदगी में लोगों को मजबूरन रहना पड़ता है । गौरतलब है कि लोगों की परेशानी को देखते  हुए “भारतीय जनता पार्टी“, की महिला शहरअध्यक्षा पुष्पा रत्नपारखी ने संबंधित अधिकारियों को इस बारे में कम्प्लेंट की। पुष्पा रत्नपारखी जी के शिकायत पर अधिकारियों ने योगीधाम में दौरा करते हुए  पुष्पा रत्नपारखी जी के साथ  हालात का जायजा लिया।  इस दौरान जगह जगह बिखरा हुआ  कचरा और गंदगी देखकर अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों की अच्छी क्लास लेते हुए उन्हे  अच्छे से साफ सफाई कराने और कचरा उठवाने का आदेश जारी किये।  और जल्दहि बारीश से पहले , गटार एवं नालो की साफ सफाई करवाने का भी  आश्वासन दिया। इसवक्त मौकेपर ,कडोंमपा के सचिव मा. संजय जाधव साहब, पालिका उपायुक्त, (वेंगुर्ला ; नयी मुंबई  ) पॅटर्न के मानकरी श्री रामदास कोकरे साहेब आदि अधिकारी और साथ में सफाई कर्मचारी वर्ग भी मौजूद थे,बता दें कि पुष्पा रत्नपारखी जी के साथ सोसायटि मे भेट दि, और लोगोंको ,श्री .कोकरे साहब और जाधव साहबने  कल्याण को कचरामुक्त कल्याण बनाना है इस लिए हैं गिला सुका कचरा अलग करते हूए पालिका सफाई कर्मचारीयों को सौपा जाय यह मार्गदर्शन किया।