कोरोना महामारी में डॉ पी पी नागरकर के कार्यो की सराहना

मुंबई(श्रीकेश चौबे) : मुंबई के कांदिवली पश्चिम में स्थित मनपा संचालित डॉ  बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल में कोरोना मरीजो का  चेकअप और उपचार का कार्य बड़े ही युध्द स्तर पर किया जा रहा है।क्यों कि उत्तर मुंबई में इस समय सबसे बड़ा यही एक अस्पताल है, जिसके कारण यहाँ रोजाना भारी संख्या में मरीजो का आना जाना लगा रहता है।  डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल की बागडोर संभाल रहे डीन डॉ पी पी नागरकर के कार्यों की जनता के साथ ही समाज सेवी संस्थायें भी सराहना कर रही हैं, आरंभ चेरीटेबल ट्रस्ट की संस्थापिका भावना शाह,अध्यक्ष रविन्द्र मिश्रा, संकल्प चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव दयाल मिश्रा ने भी डॉ नागरकर के सेवा भावी कार्यो की खूब प्रसंशा किया है।