कोरोना महामारी के बीच सोसायटी में समोसा पार्टी, दो गिरफ्तार

 


घाटकोपर : कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के बीच भी कुछ लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। कोरोना से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई में तो इसकी हद ही हो गई। यहां के घाटकोपर स्थित एक हाउसिंग सोसायटी में समोसा पार्टी का आयोजन किया गया था। समोसों के साथ में बाकायदा म्यूजिक और डांस का भी इंतजाम था। पुलिस ने पार्टी के दो आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे। हरकत में आई पुलिस ने हाउसिंग सोसायटी में ही रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक हाउसिंग सोसायटी का चेयरमैन भी है। आरोपियों की पहचान राहुल सिंघवी और जेठालाल डेढ़िया के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक इस समोसा पार्टी का आयोजन इन्हीं दोनों ने किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पार्टी में करीब 30 लोग नजर आ रहे हैं। सोसायटी के भीतर म्यूजिकल कॉन्सर्ट रखा गया था और मेहमानों को समोसा सर्व किए जा रहे थे। इस दौरान न ही किसी ने मास्क लगाया हुआ था और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग को मानता नजर आ रहा था। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 269 के तहत केस दर्ज किया गया है।