कोरोना काल मे शेट्टी ब्रदर्स की समाजसेवा


मुंबई (श्रीकेश चौबे)ः महाराष्ट्र मानव सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ हरीश बी शेट्टी और आहार के उपाध्यक्ष डॉ सतीश बी शेट्टी  गरीब जरूरत मंद लोगों को राशन और अन्य जरूरी सामानों का वितरण लगभग दो माह से कर रहे हैं।  डॉ हरीश शेट्टी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन में परेशान लोगों को खाने पीने की कोई तकलीफ़ नहीं हो इसके लिये वह अपने सहयोगियों के माध्यम से मुंबई के  दहिसर,बोरीवली,नूतन नगर, मागाठने, सुकरवाडी,धारखाडी जैसे अन्य कई क्षेत्र के जरुरत मंद लोगों को खाद्य सामग्री  वितरण करने का नेक कार्य लॉक डाऊन के शुरुआती दिनों से ही शेट्टी बंधू कर रहे हैं।