कोरना जैसे बिमारियों में डोंबिवली पहले स्थान पर

डोंबिवली(श्रीकेश चौबे) : कल्याण-डोंबिवली महापालिका श्रेत्र में कोरना जैसे बिमारी का रफ्तार दिनों प्रति दिन पढ़ते ही जा रहा है, डोंबिवली पश्चिम के प्रभाग क्रमांक-५८ कांग्रेस के पूर्व गटनेता व नगरसेवक श्री नंदू शांताराम म्हात्रे ने केडीएमसी मनपा आयुक्त विजय शुर्यवंशी को  निवेदन देकर सभी नागरिकों का कोरंटाइन हेतु चेकप की मांग किए हैं, गौरतलब है कि कोरना जैसे बिमारी का प्रकोप संपूर्ण भारत देश में शुरू होने के बाद भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोकडाउन घोषित करते हुए घर में रहने की अपील करते हुए लोकडाउन का पालन करने का सल्हा दिया है, सभी जनता जनार्दन को कपिल किया गया है अत्यंत आवश्यक सामान आनलाइन घर पर आर्डर देकर मगाइए, इस लोकडाउन का पालन करते हुए प्रभाग क्रमांक-५८ कांग्रेस के नगरसेवक श्री नंदू शांताराम म्हात्रे ने अपने वार्ड में सभी आने जाने वाले रास्ते गल्ली मुख्य रास्ते को जाली लगाते हुए बंद कर दिया है, साथ ही वार्ड में खुद के खर्च से किटनाशक दवा का छिड़काव, एक हजार गरीब मजदूर जरूरत मंद लोगो को किराना सामग्री वितरण किया, मनपा में कार्यरत २०० कर्मचारियों को भोजन मुहैया कराई, अपने वार्ड में प्रवेश द्वार पर सब्जी विक्रेता को सुबह ५-१२ बजे तक शुरू कराने का व्यवस्था की है, साथ ही म्हात्रे ने मनाया प्रशासन से कपिल की है कि बारीश शुरू होने से पहले डोंबिवली पश्चिम घनश्याम गुप्ते रोड़ का एक मात्र बड़े नाले को अच्छी तरह सफाई किया जाए, जिससे आगामी बारीश में नागरिकों एवं दुकानदारों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े, बात दें कि नंदू शांताराम म्हात्रे ने पत्रकारों को बताया कि डोंबिवली में गुजराती, मारवाड़ी,जैन समाज की आबादी ५० प्रतिशत है, और यह सभी व्यापारी वर्ग से जुड़े हुए हैं,नवी मुंबई, मुंबई अन्य क्षेत्रों में यह आना जाना है, बाहर से आने वाले यह लोगों से डोंबिवली में कोरना का प्रसार बढ़ते दिखाई दे रहा है, इस पर ध्यान रखते हुए मनपा प्रशासन सभी नगरसेवकों का कोरेंटाइन किया जाए जिससे शहर शुरछीत हो सकता है,