कल्याण(शाइन मुल्ला) : कल्याण पूर्व में लॉकडाउन के काल में पिछले 62 दिनों से गरीब जरूरतमंद लोगों में अन्नदान वाटप एवं अन्नधान्य कीट का वाटप किया गया। जय हिंद को ऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर पद पर कार्यरत वर्षा कळके इनकी ओर से यह समाज कार्य जारी है। वर्षा कळके समाजकार्य में हमेशा आगे रहती है। विशेषता महिलाओं के लिए उनके द्वारा विशेष कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा कल्याण पूर्व व यूटाइप रोड पुनर्वसन कृति समिति एवं विजय मोरे मित्र मंडल इनके माध्यम से पिछले 62 दिनों से गरीब जरूरतमंदों में भोजन कीट बाटा जा रहा है। कल्याण पूर्व का यह उपक्रम कार्यक्रम गरीब लोगों के लिए लाभदाई साबित हुआ है। 25 मई को वर्षा कळके इनके जन्मदिन के अवसर पर कृती समिति के माध्यम से महिला वर्गों की ओर से लड्डू बांटे गए।
जय हिंद को ऑपरेटिव बैंक में कार्यरत वर्षा कळके इनकी ओर से जरूरतमंद लोगों में अन्नधान्य कीट का वाटप किया जा रहा