जलापूर्ति विभाग का मनमानी कारोबार, सहनी पड़ रही परेशानी 


अंबरनाथ(सरफराज खान) :  एक तरफ जहां अंबरनाथ शहर के लोग पीने के पानी की समस्या से परेशान है। वहीं दूसरी ओर शहर में कई जगहों पर पाइपलाइन लीकेज है। इन लीकेज हुए पाइपलाइन से हजारों लीटर पानी व्यर्थ में ही बर्बाद हो रहा है। शहर के कोहोजगांव, उलन चाल, डीएमसी रोड जैसे कई परिसरों में सड़क पर ही इन टूटी हुई पाइप लाइनों से पीने के पानी की बर्बादी हो रही है। जल आपूर्ति विभाग को इसकी शिकायत करने पर मजदूर ना होने का बहाना बताया जा रहा है। जल आपूर्ति विभाग के इस मनमानी कारोबार से लोगों को काफी परेशानी सहनी पड़ रही है।