हवलदार शशिकांत गिरी इनका टाइफाइड से हुआ निधन



उल्हासनगर(सरफराज खान)ः उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस हवलदार शशिकांत गिरी इनका आज शाम में मध्यवर्ती अस्पताल में टाइफाइड से निधन हुआ है।  उनका कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।  “डेली न्यूज़“ और “हर समय आपके साथ“ की ओर से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।