अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ शहर के उलन चाल परिसर के गरीब नवाज कॉन्पलेक्स के लोग कई दिनों से पीने के पानी की समस्या से परेशान है। यहां पर हफ्ते में 5-5 दिन पानी बंद रखा जाता है। दिन में किसी भी वक्त पानी छोड़ा जाता है और वह भी कम दबाव और कम समय के लिए। इन लोगों द्वारा कई बार जलापूर्ति विभाग और विधायक डॉ बालाजी किणीकर से शिकायत करने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद लोगों द्वारा स्थानीय नगरसेवक मिलिंद पाटिल से शिकायत की गई जिसके बाद इस रहवासियों को 15 मिनट पानी छोड़ा गया। यहां के लोगों ने जल्द से जल्द पानी की समस्या हल करने की मांग की है। इसके साथ ही गरीब नवाज कॉन्प्लेक्स के सामने कचरा का ढेर पड़ा है। नपा स्वच्छता विभाग को इस और ध्यान देने की मांग यहां के लोगों ने की है।
गरीब नवाज कॉन्पलेक्स के लोग घिरे पानी और कचरे की समस्या से