दिनबदिन बढ़ता जा रहा कोरोना का संकट


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है और इससे संक्रमण और खतरा भी बढ़ रहा है। शहर में कोरोनावायरस की संख्या कुल 16 हो गई है। जिनमें से स्टेशन परिसर में तैनात पुलिस कर्मचारी को कोरोना संक्रमित पाए जाने से शहर के छत्रपति शिवाजी भाजी मार्केट, शिव मार्केट, फिश मार्केट को शनिवार 9 मई की दोपहर 12ः00 बजे से अगले आदेश आने तक बेमुदत बंद रखने के आदेश मुख्य अधिकारी देवीदास पवार इन्होंने दिया है। और स्टेशन परिसर को सील कर दिया है। इस निर्णय का फटका कई व्यापारियों को मिला है। किसी भी तरह की पूर्व सूचना नादेते हुए अचानक लिए गए इस फैसले से सब्जी विक्रेता, मछली, चिकन विक्रेता को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है। फिश मार्केट के एक व्यापारी द्वारा जानकारी मिली है कि, उनके द्वारा उधारी पर 50 हजार रुपए के मछली खरीदी की गई।  अचानक लिए गए इस निर्णय से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।