छोटे से बालक ने केवल 6 वर्ष की आयु में 30 दिन के रोजे किये पुरे 


कल्याण( सरफराज खान )ः  न्यायालय के प्रसिद्ध अदिवक्ता एडवकेड खालिद पटेल के छोटे से बालक ने केवल 6 वर्ष की आयु में 30 दिन के रोजे पूरे किये हैं। बालक का नाम अयान  खालीद पटेल है। इस बालक ने उपवास रोजे के साथ साथ बिरला स्कूल से ऑन लाइन पढ़ाई  भी की है।  इस सवाब के कार्य मे उसके माता पिता का विशेष सहभाग रहा।