अंबरनाथ(सरफराज खान)ः अंबरनाथ पूर्व विभाग के वार्ड क्रमांक 39 के पनवेलकर ग्रीन टॉवर के सामने वाला 12 मीटर डीपी सड़क का काम पिछले 6 महीने से पालिका प्रशासन द्वारा बंद रखे जाने से नागरिकों को बड़े पैमाने में परेशानी सहनी पड़ रही है। इस संदर्भ में व्यापारी संघ अध्यक्ष खानजी धल, राजेश नाडकर, मनोज गुंजाल, विश्वास निंबालकर आदि पदाधिकारियों ने मुख्य अधिकारी से भेंट कर निवेदन पत्र दिया है। वार्ड क्रमांक 39 में मोतीराम प्राइड बिल्डिंग से ग्रीन सिटी तक 18 मीटर डीपी पिछले 6 महीने से आप पूरे अवस्था में यह काम बारिश से पूर्व जल्द से जल्द पूरा करने की मांग अभिजीत गुलाबराव करंजुले पाटिल ने की है।
बारीश से पूर्व करे रास्ते का काम -अभिजीत गुलाबराव करंजुले पाटिल