अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ शहर के वार्ड क्रमांक 34 के अश्विनी अस्पताल से बी केबिन रोड तक के सड़क का काम जल्द से जल्द करने संबंधित भाजपा अंबरनाथ पूर्व अध्यक्ष अभिजीत गुलाबराव करंजुले पाटिल, नगरसेवक रोहित महाडिक, व्यापारी संघ अध्यक्ष खानजी धल इन्होंने मुख्य अधिकारी श्रीधर पाठणकर इन्हें निवेदन पत्र दिया है। लॉक डाउन के कारण उक्त रास्ते का काम अधर में ही छोड़ दिया था। लेकिन सरकार द्वारा 15 से 20 दिनों पूर्व और देने के बाद भी उक्त सड़क का काम शुरू नहीं किया गया है। इससे पहले भी पूर्व मुख्य अधिकारी को निवेदन पत्र देकर अभिजीत करंजुले पाटिल द्वारा सड़क का काम शुरू करने संबंधित निवेदन पत्र दिया गया था लेकिन इस और अभी तक ध्यान नहीं दिया गया। अब बारिश को कुछ ही दिन शेष बचे हैं इसीलिए बारिश से पूर्व यह काम पूरा होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 25 मई तक उक्त सड़क का काम शुरू नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन पर बैठेंगे।
अश्विनी अस्पताल से बी केबिन रोड तक के सड़क का काम पूरा ना हुआ तो करेंगे आमरण अनशन -अभिजीत करंजुले पाटिल