पूर्व नगरअध्यक्षा मनिषा वालेकर इनके द्वारा मुख्यमंत्री सहायता निधी में दिया धनादेश 


अंबरनाथ(सरफराज खान) :देशभर में आई कोरोना महामारी के कारण गरीब जनता पर विपदा आ पड़ी है। गरीब जरूरतमंद लोग आज के लिए मोहताज है।  ऐसी स्थिति में पूर्व नगरअध्यक्ष  मनीषा वालेकर इनके द्वारा मुख्यमंत्री सहायता निधी को विशेष धनादेश दिया गया।