तीन दिन तक दुकाने,कारखाने, बाजार बंद रखने का आवाहन


अंबरनाथ/उल्हासनगर(सरफराज खान) :  उल्हासनगर महानगरपालिका आयुक्त सुधाकर देशमुख द्वारा 19 मार्च की रात 12ः00 बजे के बाद से 3 दिनों तक उल्हासनगर शहर की दुकानें, बाजार, कारखाने और कार्यालय बंद रखे जाने का आवाहन दिया गया है।  कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से कई प्रतिबंधात्मक उपाय किए जा रहे हैं। राज्य शासन द्वारा कोविड-19 कोराना विषाणु का प्रसार रोकने के लिए साथरोक प्रतिबंधात्मक कानून 1897 को 13 मार्च 2020 से लागू करते हुए अधिसूचना निर्गमित की गई है।  उल्हासनगर के भीड़-भाड़ वाले शहर में वायरस ना फ़ैल ने के लिए तथा भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए जिलाधिकारी और शासन के निर्देश का पालन करते हुए 3 दिन बंद का आव्हान जारी किया गया है। उल्हासनगर महापालिका के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में तरकारी, दूध, अनावश्यक चीज, दवाईया, रेस्टोरेंट, खानावल को छोड़कर शहर के कारखाने अन्य आस्थापना दुकानें 19 मार्च 2020 रात 12ः00 बजे से अगले दिन तक पूरी तरह बंद करने का आव्हान सभी संबंधित व्यापारी और अन्य संगठनों और व्यवसायिक व्यक्तियों को मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख द्वारा दिया गया है। राज्यसरकार और जिलाधिकारी द्वारा निर्गमित इसी आदेश को लेकर अंबरनाथ शहर व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने अंबरनाथ नगरपरिषद के मुख्य अधिकारी देवीदास पवार से मुलाकात करते हुए अंबरनाथ की दुकानें, बाजार, कारखाने, कार्यालय 19 मार्च की रात 12ः00 बजे से 3 दिन तक बंद रखने का आह्वान किया।  इस बंद के दौरान जीवनआवश्यक वस्तु, सब्जी, दूध, दवाइयां की दुकाने, भोजनालय, रेस्टोरेंट शुरू रखते हुए बंद का पालन किया जाने का आवाहन किया गया है।