उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर वालधूनी नदी में नवजात शिशु डालने की धक्काजनक घटना 3 मार्च की दोपहर में सामने आई है। इस नवजात शिशु को गर्बथैली सहित डाला गया है। यह तीन चार महीने का नवजात शिशु होने का अंदेशा पुलिस ने लगाया है। अंबरनाथ शिवमंदिर यहां के वालधूनी नदी के पुल के नीचे यह घटना घटी है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही उल्हासनगर ही हिललाइन पुलिस और अंबरनाथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे नवजात शिशु को मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती किया गया है। थैली के साथ नवजात शिशु को फेंकने की घटना से शहर में खलबली मच गई है।
वालधूनी नदी में मिला नवजात शिशु