उमपा आयुक्त ने करोना वायरस से बचने के बताए गुण


उल्हासनगर(सरफराज खान) :उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुक्त सुधाकर देशमुख ने शाम को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उमपा प्रशासन के द्वारा करोना वायरस से बचने को लेकर की गई तैयारी और जनजागृति के लिए क्या कदम उठाए जा रहे उसकी पूरी जानकारी दी साथ उन्होंने कहा न अफवाह फैलाए न ही अफवाहों पर ध्यान दे सावधान रहें समझदार बने जिससे आप इस वायरस से दूर रहेंगे .