तोड़ो कार्रवाई करते समय मनपा अधिकारियो से की हाथापाई 


उल्हासनगर(सरफराज खान) :उल्हासनगर 5 में बिना अनुमति के बनाए गए अवैध निर्माण पर जब मनपा अधिकारियों ने अपनी पूरी टीम के साथ तोड़ो कार्यवाही करने पहुंचे तो अवैध निर्माण कर्ता सतपाल सिंग व उसके तीन बेटे करणदीप सिंग चावला, हरसिमर सिंग चावला, अनमोल सिंग चावला इन्होंने मनपा की कार्रवाई को रोकने तथा मनपा अधिकारी व कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की, गाली गलौज करने की शिकायत हीललाइन पुलिस थाने में अतिक्रमण विभाग प्रमुख गणेश शिंपी ने दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर 5 बैरेक नंबर 1719 कपालेश्वर महादेव मंदिर के पीछे नाले के पास करीब चार हजार स्क्वेर फुट अवैध निर्माण कार्य हो रहा है।  इसकी शिकायत पर प्रभाग समिति 4 प्रमुख तुषार सोनावणे व अतिक्रमण विभाग प्रमुख गणेश शिंपी ने अपने दलबल के साथ कार्रवाई करने पहुंचे तब अवैध निर्माण करता सतपाल सिंग व उनके साथियों ने कार्यवाही रोकने के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों से धक्का-मुक्की और गाली गलौज कर कार्यवाही में बाधा डाली। बावजूद मनपा ने अवैध निर्माण ध्वस्त किया ऐसे में अधिकारी गणेश शिंपी ने हिललाइन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।