उल्हासनगर(सरफराज खान) :उल्हासनगर 5 में बिना अनुमति के बनाए गए अवैध निर्माण पर जब मनपा अधिकारियों ने अपनी पूरी टीम के साथ तोड़ो कार्यवाही करने पहुंचे तो अवैध निर्माण कर्ता सतपाल सिंग व उसके तीन बेटे करणदीप सिंग चावला, हरसिमर सिंग चावला, अनमोल सिंग चावला इन्होंने मनपा की कार्रवाई को रोकने तथा मनपा अधिकारी व कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की, गाली गलौज करने की शिकायत हीललाइन पुलिस थाने में अतिक्रमण विभाग प्रमुख गणेश शिंपी ने दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर 5 बैरेक नंबर 1719 कपालेश्वर महादेव मंदिर के पीछे नाले के पास करीब चार हजार स्क्वेर फुट अवैध निर्माण कार्य हो रहा है। इसकी शिकायत पर प्रभाग समिति 4 प्रमुख तुषार सोनावणे व अतिक्रमण विभाग प्रमुख गणेश शिंपी ने अपने दलबल के साथ कार्रवाई करने पहुंचे तब अवैध निर्माण करता सतपाल सिंग व उनके साथियों ने कार्यवाही रोकने के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों से धक्का-मुक्की और गाली गलौज कर कार्यवाही में बाधा डाली। बावजूद मनपा ने अवैध निर्माण ध्वस्त किया ऐसे में अधिकारी गणेश शिंपी ने हिललाइन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
तोड़ो कार्रवाई करते समय मनपा अधिकारियो से की हाथापाई