मुरबाड (गणेश जाधव) : मुरबाड तालुका में कई ठेकेदारों द्वारा शुरू सरकारी कामों में चोरी की बिजली इस्तेमाल किए जाने के मामले सामने आए हैं। मुरबाड शासकीय अस्पताल परिसर में कर्मचारी वसाहत इमारत निर्माण काम शुरू है। इस काम में संबंधित ठेकेदार ने खुले तौर पर बिजली वितरण विभाग के बिजली वायर से चोरी की लाइन ली। इस बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर मुरबाड एमएससीबी के उपअभियंता सुरेश सुराड़कर में पथक भेज कर इस बिजली चोरी पर छापा मारते हुए गैर कानूनी बिजली के लिए इस्तेमाल किए गए विद्युत उपकरण ताबे मे लिए और मुरबाड पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने की आगे की कार्रवाई शुरू की। इस तरह मुरबाड शहर के नए तालुका कृषि कार्यालय के बांधकाम के वक्त भी बाजू के पशु संवर्धन विभाग कार्यालय के बिजली मीटर से बिजली चोरी किए जाने की घटना सामने आई। रिफाई सेक्युलर ठाणे जिला अध्यक्ष रविंद्र चंदने इन्होंने इस कार्यालय के अधिकारी और ठेकेदार इनके आर्थिक संबंध के चर्चा को लेकर गट विकास अधिकारी और मुरबाड एमएससीबी के उपअभियंता सुरेश सुराड़कर इन्हें शिकायत देकर यह चोरी का मामला उजागर किया। इसी के तहत बिजली वितरण विभाग ने छापा मारकर बिजली चोरी के विद्युत उपकरण जप्त करते हुए संबंधित विभाग पर दंडात्मक कार्रवाई की। एक ही दिन में शहर के दो जगह पर छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी गई। लेकिन अधिकारी वर्ग के आशीर्वाद से हजारों घटना छुपाई जा रही है और गोरगरीब जनता को मामूली गलती के लिए हजारों रुपए जुर्माना एमएससीबी वसूल रही है। बिजली चोरी के लिए ठेकेदार को स्वयं अधिकारी वर्ग मदद करते हैं ऐसी चर्चा मुरबाड शहर में हो रही है।
ठेकेदारों द्वारा शुरू सरकारी कामों में चोरी की बिजली इस्तेमाल होने की घटना आयी सामन