ठाणे परिवहन समिति चुनाव में 12 सदस्यों का निर्विरोध चयन किया


ठाणे : मनपा परिवहन समिति के 12  सदस्यों को पीठासीन अधिकारी व महापौर नरेश म्हस्के ने औपचारिक रूप से  निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया है. मनपा सभागृह में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का सत्कार किया गया.   बुधवार को  मनपा सभागृह में महापौर म्हस्के ने परिवहन समिति के 12  सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए स्वागत किया. इससे शिवसेना के विलास जोशी,  अरुण पाटिल,  प्रकाश कोटवानी,  पूजा वाघ,  मिलिंद मोरे व बालाजी काकडे परिवहन सदस्य चुने गए हैं. राकां से अध्यक्ष शमीम खान,  प्रकाश पाटिल,  मोहसिन शेख व नितिन पाटिल और भाजपा के सुरेश कोलते व विकास पाटिल को  निर्विरोध चुना गया.  सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने के बाद महापौर म्हस्के ने कहा कि अभिनन्दन प्रस्ताव रखने के आदेश दिया. इसके बाद राकां के  गटनेता नजीब मुल्ला ने कहा तीन  माह पूर्व जिस तरह महापौर का निर्विरोध चुनाव हुआ. उसी तरह करीब आठ  वर्ष बाद परिवहन समिति सदस्यों का निर्विरोध चुनाव कराने में सफलता मिली है. इसके लिए नगर विकास मंत्री व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे,  गृह निर्माण मंत्री जितेन्द्र आव्हाड,  राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने सदस्यों के निर्विरोध चुनाव कराने में मदद किया है. राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनने के बाद ठाणे में आघाड़ी का असर दिखाई दे रहा है. मुल्ला ने कहा कि शिवसेना के अधिक नगरसेवकों की संख्या के बावजूद आघाड़ी  धर्म का पालन करते हुए राकां को एक  अधिक सदस्य दिया है. बालासाहब थोरात ने कांग्रेस के अपने उम्मीदवार का नाम वापस कराया और शिवसेना ने अपने एक  उम्मीदवार का नाम पीछे लेकर निर्विरोध चुनाव कराने का काम किया. मुल्ला ने  महापौर म्हस्के को मनपा का चाणक्य बताते हुए कहा कि आज आपके के प्रयासों से निर्विरोध चुनाव संपन्न हो रहा है अन्यथा जोड़-तोड़ करना पड़  सकता था. मुल्ला ने कहा कि कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार पीछे लिया है आगे कांग्रेस को दूसरी जगह मौका दिया जायेगा. इस बीच भाजपा नगर सेवक नारायण पवार ने कहा कि निर्विरोध चुनाव कराने के लिए भाजपा शहर अध्यक्ष व एमएलसी निरंजन डावखरे की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. आघाड़ी की ओर से दो अधिक उम्मीदवारों का नामांकन भरा गया जबकि भाजपा ने अपने सदस्य संख्या के अनुसार मात्र दो  ही उम्मीदवार उतारा था.