तीन लाख रुपयों की हुई ठगी  

 


उल्हासनगर(सरफराज खान) :  एक व्यक्ति को 100 ग्राम नकली सोने का बिस्किट देकर उससे 3 लाख की नगद लेकर फरार हुए बदमाश को उसके महिला साथी सहित विट्ठलवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंप 4 हित कुर्ला कैंप परिसर में त्रिमूर्ति केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट नामक मेडिकल स्टोर है। इस दुकान में नरेंद्र वारूले बैठे थे। 
  तभी उनका परिचय उदय उदयभान पांडे एक महिला के साथ वह आया महिला अपने मुंह पर काला स्कार्फ बांध रखा था। अपने पास 100 ग्राम सोने का बिस्किट है जिसके बदले 3 लाख रुपैया की मांग उन्होंने वारूले से की।  वारुले ने बिस्किट लेकर उनको 3 लाख रुपए दे दिए। बाद में वारुले को पता चला कि उनके द्वारा दिया हुआ बिस्किट नकली है।  उन्होंने तत्काल विट्ठलवाड़ी पुलिस में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।