अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ मध्य रेल्वे का पुल और पश्चिम के स्वयंचलित सीढ़ियां और पादचारी पूल बंद कर दिए जाने के कारण शहरवासियों एवं रेल्वे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर रेलवे प्रशासन द्वारा सूचना फलक लगा दिए गए हैं के पादचारी पूल धोकादायक हो जाने के कारण आगे सूचना मिलने तक स्वयंचलित सीढिया और पादचारी पुल बंद रहेगा। गत कई दिनों से संचालित सीढिया और पादचारी पूल पत्रे लगाकर एवं लोहे के गेट को ताला लगाकर बंद रखा गया है। रेल्वे मुसाफिर प्रशासन से यह सवाल कर रहे हैं कि, पादचारी पूल बहुत पुराना है और कई वर्षों से धोकादायक बना हुआ था। तो इस पुल पर 1 वर्षों पूर्व लाखों रुपए खर्च करके पूर्व और पश्चिम में स्वयंचलित सीढ़ियां लगाने की क्या जरूरत थी। पहले पुराने पुल की दुरुस्ती करना था। इस पुल के बंद होने से सुबह और शाम में भीड़ के समय रेल मुसाफिरों को खास करके महिलाओं एवं पुरुषों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिम में रेल्वे आरक्षण केंद्र एवं टिकट बुकिंग कार्यालय है। यहां से मुसाफिर टिकट निकालकर एवं अपना सारा सामान, बैग आदि लेकर स्वयंचलित सीढिया तक जाते हैं और वह बंद देखकर फिर से बाहर आकर लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए पादचारी पूल का उपयोग करते हैं। धोकादायक पादचारी पूल का काम अभी तक शुरू नहीं किया गया है। एक ही मुख्य पुल पर शहर वासियों एवं रेल्वे मुसाफिरों की भीड़ होने से लोग परेशान हैं।
स्वयंचलित सीढ़ियां और पादचारी पूल बंद होने के कारन नागरिक परेशान