शिव आर्ट फेस्टिवल में हुए ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ उच्च न्यायालय में शिकायत दर्ज की जाएगी 


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ के मशहूर पुरातन शिवमंदिर के परिसर में मनाए गए शिव आर्ट फेस्टिवल में हुए ध्वनि प्रदूषण तथा नदी प्रदूषण के खिलाफ मंदिर के ट्रस्टीयों ने माननीय उच्च न्यायालय में शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी। ट्रस्टी की महिला सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले दो हजार सत्रह में शिव मंदिर परिसर में कल्याण लोकसभा सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे और पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के सौजन्य से श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन की ओर से शिव मंदिर आर्ट फेस्टिवल का कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है। इस साल के हुए आर्ट फेस्टिवल में ध्वनि प्रदूषण तीनों दिन कानून को नजरअंदाज करते हुए तय डेसीमल से ज्यादा ध्वनि, पार्किंग के वाहन, अन्य ध्वनि प्रदूषण के जरिए सामने आया है। शासन का जीआर लागू होने के बावजूद पुरातत्व विभाग के निगरानी के शिव मंदिर के वास्तु को खतरा पैदा किया गया।  जिला परिषद अंबरनाथ नगरपालिका स्कूल क्रमांक 9 के समक्ष के मैदान में अतिक्रमण करते हुए पार्किंग, कैटरिंग, सेट कंस्ट्रक्शन, गेस्ट हाउस के जरिए ध्वनि प्रदूषण फैलाया गया।  स्कूल तथा पुरातत्व शिव मंदिर परिसर में शांतता क्षेत्र घोषित होने के बावजूद ठाणे जिला अधिकारी के मौजूदगी में सांसद श्रीकांत शिंदे को ध्वनि प्रदूषण की जानकारी होने के बावजूद आर्ट फेस्टिवल के 3 दिन कार्यक्रम में ध्वनि प्रदूषण कानून का उल्लंघन किया गया। इसीलिए माननीय उच्च न्याया लय में इसी मामले में प्रलंबित मुकदमे के साथ इस साल के फेस्टिवल के ध्वनी प्रदूषण के चलते याचिका दायर की जाएगी।  ऐसी जानकारी उन्होंने दी।