शरद पवार ने लेगाया आरोपः दिल्ली दंगे के पीछे केंद्र का हाथ


नई दिल्लीः दिल्ली हिंसा को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली दंगा को लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम, गृह मंत्री और मंत्रियों ने तनाव फैलाने की कोशिश की. दिल्ली हिंसा के लिए पूरी तरह केंद्र सरकार जिम्मेदार है. उनके नेताओं और मंत्रियों के गोली मारो बयानों से लोगों से डर है. दिल्ली में चुनाव के वक्त भी शांति भंग करने की कोशिश की गई थी. मुंबई में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा किल देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पिछले कुछ दिनों से जल रही है. दिल्ली में बीजेपी की सरकार नहीं बन पाई, इसलिए सांप्रदायिकता के नाम समाज को बांटा जा रहा है. बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने भी दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि राष्ट्री राजधानी में दंगों के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही और दंगे रोकने की कोशिश नहीं की. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री पर आरोप लागाया था कि वे स्थिति को संभाल नहीं पाए.  वहीं, दिल्ली में हिंसा भले ही थम गई हो, लेकिन मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. नार्थ ईस्ट दिल्ली के गोकुलपुरी और भागीरथी विहार में रविवार को तीन शव बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 45 हो गई है. इसकी पुष्टि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने की है. बताया जा रहा है कि अभी और भी शव बरामद होने की संभावना है. वहीं, जीटीबी अस्पताल में भर्ती घायलों में से कइयों की स्थिति अभी चिंताजनक है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गोकलपुरी में आज तीन शव बरामद किए गए हैं. गोकुलपुरी नाले से एक शव तो भागीरथी विहार नाले से दो शव निकाले गए हैं. ये तीनों लाशें बुरी तरह से सड़ी-गली हुई थी. इससे पहले गोकुलपुरी में गुरुवार को दो लाशें मिली थीं. बताया जा रहा है कि दोनों लाशें नाले से बरामद की गई है. इससे पहले आईबी कर्मी अकिंत शर्मा का शव भी चांदबाग में नाले से मिला था.