सीलबंद मिनरल वाटर बोतल में मिली छिपकली


उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर शहर में सीलबंद पानी की बोतल में छिपकली पाए जाने पर खलबली मची है।  फूड एंड ड्रग प्रशासन के अधिकारियों ने इस मामले में अंबरनाथ एमआईडीसी के ओरिएंटल केमिन्डस कंपनी पर छापा मारकर कड़ी जांच शुरू की है। अंबरनाथ एमआईडीसी के ओरिएंटल केमिन्डस कंपनी में बोतल में शुद्ध पानी भरने का  कारखाना चलाया जाता है। इस कंपनी के मिनरल वाटर बोतल में छिपकली मिली है।  ग्राहकों से शिकायत मिलने पर अन्न और औषधि प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए कंपनी की छानबीन का काम जारी किया है।