अंबरनाथ (सरफराज खान) : अंबरनाथ नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों की विविधा मांगों को लेकर नगरपालिका सभागृह में महाराष्ट्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के प्रभारी मुकेश सारवान ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया था। सफाई कर्मचारियों के लिए लाड पागे समिती को लागू करना, कर्मचारियों को पदोन्नति देना, दिए गए मकान उनके नाम पर करना जैसे विविध मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई। तथा सफाई कर्मचारियों को नियम के तहत वर्दी, कपड़ा धोने का भत्ता आदि में 50 रुपए की रकम बढ़ाकर 300 रुपए देने के निर्देश मुकेश सारवान ने दिए। इस बैठक में मुख्य अधिकारी देवीदास पवार, नगराध्यक्षा, स्वास्थ्य सभापति उत्तम आयवले, नगरसेवक आनंद कन्नन, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख सुरेश पाटिल, फकीरचंद्र वाल्मीकि, प्रभाकर घेंगट, विनोद चौहान, जवाहर चंडाले, प्रदीप तांबे तथा कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
सफाई कर्मचारियों की विविधा मांगों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया