भिवंडी : मीटपाड़ा क्षेत्र स्थित पवन सेठ के बंद पावरलूम कारखाने में व्यापारी परेश शाह द्वारा 8 दिन पूर्व बाजार में बिक्री के लिए ईरान से मंगाया गया प्याज सड़ने से क्षेत्रीय नागरिकों में वायरस फैलने का डर सताने लगा है. मिली जानकारी के अनुसार, मीटपाड़ा क्षेत्र आसरा होटल के पीछे स्थित पवन सेठ के बंद पावरलूम कारखाना में ईरान से 80 टन बड़ा साइज का प्याज मंगाकर व्यापारी परेश शाह ने रखा गया है, जो सड़ने लगा है. प्याज सड़ने की दुर्गंध से क्षेत्रवासी परेशान हो गए हैं व सांस लेना मुहाल हो गया है. बता दें कि भिवंडी के नागरिक कोरोना वायरस की गूंज से पहले से ही परेशान हैं. दूसरी तरफ, प्याज की दुर्गंध ने खाड़ीपार, मीटपाड़ा, नदीनाका तक के क्षेत्रवासियों को परेशान कर दिया है. क्षेत्रीय नागरिकों ने स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए दुर्गन्धयुक्त सड़ती प्याज को फेकें जाने की मांग की है. कारखाना प्रबंधक रियाज अली ने बताया कि प्याज परेश शाह नामक व्यापारी लाया है. कारखाने में सड़ती प्याज को जल्द हटाए जाने के लिए व्यापारी शाह से कहा गया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
सड़ते प्याज के कारन लोगों में फैला भय