सड़क डामरीकरण काम का उद्घाटन किया गया


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ पूर्व में वार्ड क्रमांक 57 के लोकनगरी संकुल के पास नगरसेवक सचिन सदाशिव पाटिल और अश्विनी सचिन पाटिल, प्रवीण पाटिल इनके प्रयास से बन रहे सड़क डामरीकरण काम का उद्घाटन किया गया।  जांभीवली फनसीपाड़ा के नगरसेवक सचिन पाटिल ने बताया कि सड़क की खराब हालत को देखकर यह सड़क बनाई जा रही है।  जिसकी वजह से लोकनगरी संकुल के नागरिकों की परेशानी दूर होगी। उन्होंने जानकारी दी कि, उनके कार्यालय में आधार कार्ड, पैन कार्ड शिविर, जेष्ठ नागरिकों के लिए विविध कार्यक्रम, प्रभाग में बगीचा, सड़क रोशनी तथा सड़क निर्माण जैसे विविध विकास काम किए गए। वार्ड के सभी नगरसेवकों की उन्हें हमेशा सहकार्य रहा है और आगे भी रहेगा ऐसा विश्वास उन्होंने जताया।