सभी शहरवासियों को कोरोना वायरस से बचाव तथा उपचार के लिए सहकार्य करने का आवाहन मुख्यधिकारी देवीदास पवार इन्होने दिया


अंबरनाथ(सरफराज खान) :कोरोना वायरस के बारे में फैली जा रही जानकारी तथा अफवाह को देखते हुए तथा इससे बचाव सुरक्षा तथा उपचार की तैयारी के बारे में अंबरनाथ नगरपरिषद के मुख्य अधिकारी देवीदास पवार ने जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि चायना से पूरे दुनिया भर में कोरोना वायरस फैला हुआ है और भारत में भी इसके मरीज पाए गए हैं।  अंबरनाथ में कोरोना वायरस से बचाव तथा सुरक्षा के लिए नगरपालिका स्कूल, अन्य स्कूल, महाविद्यालय, निजी ट्यूशन, सिनेमा घर, डी मार्ट बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।  शहर परिसर मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर इकट्ठा भीड़ से जमा नहीं होने का आवाहन किया गया है। नागरिकों में जनजागृति के लिए पेंपलेट, होर्डिंग, पोस्टर तथा घंटागाड़ी के जरिए नागरिकों को सतर्क रहने का आवाहन किया जा रहा है।  आंगनवाड़ी सेविका, नर्सेस, एएनएम, जीएनएम के जरिए छोटे बच्चे, माता, गरोदर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए हर मकान तक संदेश पहुंचाने के कदम उठाए गए हैं। कोरोना वायरस का प्रचार, उपचार और जानकारी के लिए बि जी छाया उपजिला अस्पताल में डॉ शशिकांत डोडे को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर 9588685566 जाहिर करते हुए नागरिकों को कोरोना संबंधी जानकारी के लिए संपर्क करने का आवाहन किया है।  उन्होंने बताया कि 93 खटिया के उपलब्धि के तहत कोरोना पीड़ित मरीजों संबंधी जांच की व्यवस्था की गई है। अंबरनाथ शहर में कोरोना वायरस पीड़ित पांच व्यक्ति पाए गए हैं। और उनमें से तीन जन एक ही परिवार के हैं। उन सभी को 14 दिन के लिए उनके मकान में ही आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी जांच की जा रही है। अंबरनाथ नगरपालिका कमिश्नर निवासी में 16, मोरिवली जुनी स्कूल में आठ और सिटी अस्पताल में कोरोना पीड़ित मरीजों की दक्षता के लिए खटिया का बंदोबस्त किया है।  केवल खबरदारी के तहत यह आइसोलेशन सेंटर और ब्यूरोनेटिव यूनिट बनाई गई है। जिससे किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है।  मास्क पहनना केवल कोरोना पीड़ित मरीजों को आवश्यक बताते हुए अन्य लोगों को मास्क पहनना जरूरी नहीं है।  एहतियात के तौर पर मास्क पहनने से अन्य नागरिकों को सुरक्षित रखा जा सकता है। सभी शहरवासियों को कोरोना वायरस से बचाव तथा उपचार के लिए सहकार्य करने का आवाहन किया है।