सभागृह और व्यायामशाला का उद्घाटन लोकार्पण कार्यक्रम 15 मार्च को होगा


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ पश्चिम के महाराष्ट्र हाउसिंग बोर्ड के प्रभाग क्रमांक 22 के नगरसेवक सुनील केदारनाथ सोनी की ओर से स्थानीय जेष्ठ नागरिक, युवा और शहरवासियों को दिए गए आश्वासन की पूर्तता करते हुए सभागृह और व्यायामशाला का उद्घाटन लोकार्पण कार्यक्रम 15 मार्च 2020 की शाम 5ः00 बजे से रात 10ः00 बजे तक आयोजित किया गया है।  नगरसेवक सुनील सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, उनकी संकल्पना और जेष्ठ नागरिकों से सूचना और आशीर्वाद से महाराष्ट्र हाउसिंग बोर्ड में महाराष्ट्र किराना स्टोर के बाजू में भव्यतम बहुभाषिक सभागृह और व्यायामशाला बनाई गई है।  कै.देवराम भाऊ वालुंज बहुभाषिक सभागृहा के 2 मंजिला इमारत में 3 कक्ष बनाए गए तथा महिला उद्योग के लिए जगह आरक्षित रखी गई है।  व्यायामशाला में सभी तरह के कसरत के साहित्य उपलब्ध कराते हुए सुसज्ज और बंदिस्त व्यायामशाला में युवा वर्ग लाभ ले सकते हैं।  इसी तरह आयुष्मान भारत योजना के तहत नागरिकों मे नोंदणीकृत कार्ड का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि, पिछले 6 महीने से प्रभाग क्रमांक 22 के नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई थी और इस योजना का आरोग्य कार्ड का वितरण 15 मार्च को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर श्रीमती विमल वालुंज, नगरअध्यक्षा मनीषा वालेकर, मुख्याधिकारी देवीदास पवार, अंबरनाथ नगर परिषद उपाध्यक्ष अब्दुल भाई शेख, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त अंबरनाथ विभाग विनायक नराले, जेष्ठ नागरिक संस्थान अंबरनाथ अध्यक्ष रामराव सुतार, फेसकॉम कोकन प्रादेशिक विभाग अध्यक्ष श्यामराव पाटिल आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे।