पुलिस स्टेशन की ओर से पत्रकारों को मास्क देकर कोरोना वायरस से बचाव करने का संदेश दिया गया 


उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर पुलिस स्टेशन की ओर से पत्रकारों को मास्क देकर कोरोना वायरस से बचाव करने का संदेश दिया गया। दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस महामारी एवं महाराष्ट्र में भी कोरोना बाधित मरीज पाए जाने से नागरिकों में डर का माहौल है।  कोरोना इस जानलेवा बीमारी के विरोध में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।  इसके मद्देनजर उल्हासनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम इन्होंने पत्रकार बंधुओं को मास्क वितरित किए।