उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर मैं प्लास्टिक बैग बनाने वाले कारखानों पर धड़क कार्रवाई की गई है। महाराष्ट्र प्रदूषण महामंडल और उल्हासनगर मनपा ने यह संयुक्त कार्रवाई की है। पिछले 3 वर्षों में यह सबसे बड़ी कार्यवाही है। मनसे के उल्हासनगर शहर संगठक मैनुद्दीन शेख इनके शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। जिसमें कुल 20 से 30 टन प्लास्टिक बैग यानी कुल मिलाकर 30 लाक रुपयों के प्लास्टिक हैंडल बैग महाराष्ट्र प्रदूषण महामंडल और उल्हासनगर महानगरपालिका ने जप्त किया है। यह कारखाना कौन चला रहा था ? इसका नाम अभी सामने नहीं आया है। यह प्लास्टिक हैंडल बैग बनाने के लिए यहां पर 6 मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था। छिपकर इस कार्यवाही से प्लास्टिक कारखानधारों में भय का माहौल है।
प्लास्टिक बैग बनाने वाले कारखानों पर धड़क कार्रवाई कर ३० लाख रुपयों का माल जप्त