पानी समस्या को लेकर दिया आंदोलन का इशारा इसके लिए जिम्मेदार रहेगा जलापूर्ति विभाग 


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ पश्चिम के पनवेलकर गार्डन हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले नागरिकों को रोजाना हो रही पानी की समस्याओं को लेकर हाउसिंग सोसायटी के चेयरमैन विनोद यादव ने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण कार्यालय में शिकायत दर्ज की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, पनवेलकर गार्डन हाउसिंग सोसायटी में एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति पानी पुरवठा विभाग से की जाती है। लेकिन पिछले कई महीनों से हफ्ते के 3 से 4 दिन तक पानी नहीं छोड़ा जा रहा है।  इसकी शिकायतें कई बार स्थानीय नगरसेवक तथा जलआपूर्ति कार्यालय में की गई है।  हफ्ते भर में केवल 2 से 3 दिन पानी आने से सोसाइटी के नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।  वक्त पर पानी का बिल अदा करने के बावजूद सभी ग्राहकों को पानी की किल्लत उठाने की नौबत आ रही है।  जलआपूर्ति विभाग को शिकायत करते हुए उन्होंने इशारा दिया है कि, जल्द ही पनवेलकर गार्डन सोसाइटी का पानी का मसला हल नहीं किया गया तो आंदोलन छेड़ दिया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी जलापूर्ति विभाग पर रहेगी।